बंदिश
बंदिश
बन्दिशों में बंधना पसंद नहीं,
लेकिन खुले आसमान की उड़ान भरना…
अभी सीखा नहीं ।
इस दुनिया रीत से बैर नहीं,
लेकिन हर रंग में ढलना…
अभी सीखा नहीं ।
आँखों पर यकीन पूरा नहीं,
लेकिन दिल की डोर बांधना…
अभी सीखा नहीं ।
किसी और का चेहरा प्रत्यक्ष नहीं,
लेकिन खुद से रूबरू होना…
अभी सीखा नहीं ।
कुछ इल्ज़ाम अभी समझे नहीं,
लेकिन इस सज़ा से मुक्त होना…
अभी सीखा नहीं ।
इश्क़ इस खेल के नियम से वाकिफ नहीं,
लेकिन हार और जीत के बिन जीना…
अभी सीखा नहीं ।
No Comments